10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत

मेहरमा : प्रखंड के अमोर गांव के उरांव टोले में बीपीएल बिजली लगाने के लिये पोल पर चढ़कर काम कर रहे प्राइवेट बिजली मिस्त्री संदीप कुमार तांती की मौत हो गयी. संदीप पास के ही सिमानपुर गांव का रहने वाला है. घटना का कारण 11 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में आना बताया जाता […]

मेहरमा : प्रखंड के अमोर गांव के उरांव टोले में बीपीएल बिजली लगाने के लिये पोल पर चढ़कर काम कर रहे प्राइवेट बिजली मिस्त्री संदीप कुमार तांती की मौत हो गयी. संदीप पास के ही सिमानपुर गांव का रहने वाला है. घटना का कारण 11 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में आना बताया जाता है.

क्या है मामला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि संदीप उरांव टोल में लगे राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत बीपीएल परिवार को बिजली कनेक्शन के लिये पोल पर चढ़ा था. पोल पर चढ़ने से पहले किसी ने भी 11 हजार हाई टेंशन तार के विद्युत सप्लाई के लिये शट डाउन नहीं लिया था. संदीप ने जैसे ही काम प्रारंभ किया, जोरदार झटका लगा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गयी.

पुलिस को नहीं दिया उतारने शव

इधर घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के हजारों लोग जमा हो गये और हंगामा मचाया. थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर पोल से लाश उतारने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने लाश को उतारने नहीं दिया.

पांच लाख मुआवजे की मांग

ग्रामीणों ने पुलिस तथा बीडीओ प्रदीप भगत के समक्ष पांच लाख के मुआवजा के साथ विजया इलेक्ट्रीक्लस के ठेकेदार पर मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.

किसने लगाया था काम पर

ग्रामीणों ने बताया कि विजया इलेक्ट्रीकल्स के ठेके दार ने सियारपुर के बलराम हरिजन को साथ लेकर गांव में विद्युतीकरण का काम करा रहा है. संदीप को प्रतिदिन 130 रुपये के दर से मजदूरी पर बिजली का काम कराया जा रहा था. ग्रामीणों ने विजया कंपनी के ठेकेदार पर मामला दर्ज करने के साथ पांच लाखा मुआवजा की मांग पर अड़े रहे.

लापरवाही बरती गयी :एसडीओ

बिजली विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र सिंह ने कहा कि विजया इलेक्ट्रीक्लस ने कार्य में लापरवाही बरतने का काम किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel