Advertisement
दो नाबालिगों के साथ गैंगरेप
शर्मनाक. लीलातरी हाट आयी दो सहेली को बहलाकर िदया घटना को अंजाम गोड्डा/ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी इलाके के लीलातरी हाट करने आयी दो सहेली को बहला फुसला कर दो दिनों तक गैंगरेप किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. दोनों पीड़िता ने ठाकुरगंगटी थाने में छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया […]
शर्मनाक. लीलातरी हाट आयी दो सहेली को बहलाकर िदया घटना को अंजाम
गोड्डा/ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी इलाके के लीलातरी हाट करने आयी दो सहेली को बहला फुसला कर दो दिनों तक गैंगरेप किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. दोनों पीड़िता ने ठाकुरगंगटी थाने में छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस कांड संख्या 361/15 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इन आरोपितों में एक पारा शिक्षक बताया जाता है. हालांकि घटना दो सितंबर की बतायी जाती है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि इनमें से दो आरोपितों को इन नाबालिगों को दुष्कर्म के बाद शादी का वादा किया था, लेकिन दोनों शादी करने नहीं आये तो परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है. तीन बार पंचायती भी हुई थी वहां भी बात नहीं बनी तो थाने तक मामला पहुंच गया.
शादी का दिया झांसा
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि जब उन्हें होश आया तो विक्की शर्मा व मदन महतो ने शादी का झांसा देकर किसी को कुछ नहीं बताने को कहा. जब वे दोनों शादी के लिये नहीं आये तो पीड़िता दोनों सहेली ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद थाना कांड संख्या 361/15 के तहत आरोपियो पर सामूहिक बालात्कार व पोस्को एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
एक माह से चल रहे मामले का हुआ पटाक्षेप
घटना दो सितंबर की बतायी जाती है. सूत्रों की मानें तो जब दोनों शादी को नहीं आये तो इस मामले को लेकर दो से तीन बार पंचायती भी हुई है. लेकिन मामले पर समझौता नहीं हो सका. ऐसा नहीं था कि मामले की जानकारी ठाकुरगंगटी थाना को नहीं थी. बाबजूद मामले को उजागर करने के बजाय आरोपी सहित अन्य मामले को दबाने में जुटे रहे. हर कोई कुछ कहने से बचते रहे. जब मामला सबों के बीच उजागर होने लगा तो थाने में इसको लेकर मामला दर्ज किया गया.
सहेलियों को घर के बजाय ले गये ठिकाने पर
दो सहेली अपने गांव से लीलातरी हाट करने गयी थी. हाट से लौटने के क्रम में बाराहाट के रहनेवाले विक्की शर्मा व रिंकू राम ने पीड़िता को घर पहुंचाने की बात कह कर अपने साथ ले गये. उनके झांसे में आकर दोनों सहेली उनके बाइक पर बैठ गयी. इसी बीच ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के देवघर मोड़ के पास घर जाने के बजाय आरोपी विक्की शर्मा अपने साथ मिथलेश महतो के घर पर ले गये.
उसी रात विक्की शर्मा, रिंकू राम व मिथलेश महतो तीनों ने रात भर दोनों के साथ मुंह काला किया. दूसरे दिन भी तीनों ने उनके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया. उसी दिन उन लोगों ने दोनों सहेली को थाना क्षेत्र के चपरी के मदन टेंट हाउस में रख दिया. टेंट हाउस का दरवाजा मिहिर महतो ने खोला.
मिहिर महतो ने ही घर का ताला खोलकर सबों को रहने दिया. उसी रात पुन: विक्की शर्मा, रिंकू राम, मिथलेश महतो, मदन महतो, मिहिर महतो एवं रिंकू राम के गाड़ी का चालक भी पहुंचा, फिर सबने बारी बारी से दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद दोनों सहेली बेहोश हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement