35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना में ताला दा गिरोह का हाथ : एसएन प्रधान

गोड्डा. नगर थाना में शहीदों के शव को सलामी देने पहुंचे एडीजी आॅपरेशन एसएन प्रधान ने बताया कि ताला दा के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. कई िदनों से क्षेत्र में नक्सली सक्रिय है. पुुलिस को दो दिनों से इसकी जानकारी थी. पाकुड़ व दुमका की पुलिस को आॅपरेशन में दो दिनों […]

गोड्डा. नगर थाना में शहीदों के शव को सलामी देने पहुंचे एडीजी आॅपरेशन एसएन प्रधान ने बताया कि ताला दा के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. कई िदनों से क्षेत्र में नक्सली सक्रिय है. पुुलिस को दो दिनों से इसकी जानकारी थी. पाकुड़ व दुमका की पुलिस को आॅपरेशन में दो दिनों से लगा दिया गया था. सुंदरपहाडी के कटहलडीह में नक्सली डेरा जमाये हुए थे.जानकारी होने पर सर्च अभियान मे पहुुंची पुलिस का मुठभेड़ नक्सलियों से हो गया. मुठभेड़ में एक जवान एसएसबी व एक जिला पुलिस बल के शहीद हो गये
पुलिस मुख्यालय तक को थी ऑपरेशन की जानकारी
एडीजी प्रधान ने बताया कि पुलिस मुख्यालय को भी ऑपरेशन की जानकारी थी. कोई चुक नहीं हुई है. इस आॅपरेशन में गोड्डा पुलिस बल व एएसबी के जवान थे. नक्सली संतालपरगना में अपना डेरा जमाना चाहते है. उद्योग-धंधे को देखकर अपना पैर पसारने की तैयारी में लगे हैं. इनके मंसूबे को कभी सफल नहीं होने दिया जायेगा. नक्सली या तो खदेड़े जायेंगे या फिर मारे जायेंगे. यह भी बताया कि एसपी खुद सर्च अभियान में लगे हैं. दुमका, गोड्डा व पाकुड़ जिले की पुलिस को इस अभियान में लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें