14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी के शहीद जवान का गोड्डा में नहीं हो पाया पोस्टमार्टम

गोड्डा : देर शाम सुंदरपहाड़ी के कटहलडीह में शहीद हुए एसएसबी जवान सुजीत कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. डीसी हर्ष मंगला के निर्देश पर स्वयं सदर अस्पताल पहुंच कर एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा व सिविल सर्जन डॉ सीके शाही ने शव को आवश्यक […]

गोड्डा : देर शाम सुंदरपहाड़ी के कटहलडीह में शहीद हुए एसएसबी जवान सुजीत कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. डीसी हर्ष मंगला के निर्देश पर स्वयं सदर अस्पताल पहुंच कर एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा व सिविल सर्जन डॉ सीके शाही ने शव को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर धनबाद भेज दिया है.
वहीं डीएसपी अजीत कुमार सिंह के निर्देश पर नगर थाना के दारोगा द्वारा शहीद सुजीत कुमार की एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी सदर अस्पताल में पूरी की गयी. एसएसबी के दो जवानों का फर्द बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई पूरी की गयी. जम्मू कश्मीर के जवान के शव का पोस्टमार्टम धनबाद मेडिकल कॉलेज में होने की जानकारी देर शाम धनबाद डीसी, एसपी,गोड्डा डीसी, एसपी को ऑनलाइन दी गयी है. सदर अस्पताल में शहीद जवान सुजीत कुमार के साथियों ने दर्द बयां करते हुए कहा कि बहुत ही सरल व सादगी जीवन जीने वाला उसका साथी हमेशा पूजा-पाठ करता था. इसी वर्ष मई माह में उसकी शादी हुई थी.
शादी कर आने के बाद शहीद जवान अपने घर नहीं गया था. साथी एसएसबी के जवानों ने प्रभात खबर को बताया कि शहीद जवान सुजीत की पत्नी गर्भ से है. यह सुन कर शहीद जवान ने अपने साथियों से कहा था कि अब वह पिता बनने पर ही घर जायेगा. जवान तो अपने पत्नी व बच्चे को मिलने नहीं जा सका. आज उसका शव जा रहा है. बताया कि जम्मू कश्मीर के कटवा का रहने वाला शहीद जवान सुजीत कुमार था.
स्पेशल सुरक्षा में धनबाद भेजा गया जवानके शव : सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम एग्जामिनेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब आठ बजे शहीद जवान का शव लेकर स्पेशल सुरक्षा में एसएसबी के जवानों द्वारा धनबाद ले जाया गया.
डीसी के निर्देश पर पोस्टमार्टम एग्जामिनेशन की प्रक्रिया की गयी है. चुकी ये जवान जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. शव खराब नहीं हो इसलिए पोस्टमार्टम एक्जामिनेशन के बाद शव को मेडिकल हॉस्पीटल धनबाद के लिए भेजा गया है. इसमें फॉमिलेंट का इंजेक्शन दिया जाता है. जिससे शव खराब नहीं होता है‍. यह प्रक्रिया गोड्डा में नहीं होती है. इसकी व्यवस्था मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध है. इसलिए पोस्टमार्टम एग्जामिनेशन के बाद जवान का शव मेडिकल कॉलेज धनबाद रेफर किया गया है.
-डॉ सीके शाही, सीएस गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें