19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों से मुठभेड़ में दो जवान हुए शहीद

गोड्डा के सुंदर पहाड़ी में मौजूद थे नक्सली गोड्डा : गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र स्थित गोराडीह पंचायत के कटहलडीह गांव में पुलिस की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये़ मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है़ घटना शनिवार सुबह 9.30 बजे की है़ शहीद जवानों […]

गोड्डा के सुंदर पहाड़ी में मौजूद थे नक्सली
गोड्डा : गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र स्थित गोराडीह पंचायत के कटहलडीह गांव में पुलिस की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये़ मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है़ घटना शनिवार सुबह 9.30 बजे की है़ शहीद जवानों में सशस्त्र सीमा बल के जवान सुजीत कुमार और जिला पुलिस बल के सुरेंद्र कुमार साहू शामिल हैं. घटना के बाद एडीजी अॉपरेशन एसएन प्रधान गोड्डा में कैंप कर रहे हैं. झारखंड जगुआर दो का एसाल्ट ग्रुप और कोबरा बटालियन की दो टीम यहां भेजी गयी है
सूचना पर गयी थी पुलिस : बताया जाता है कि तड़के सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद को सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सलियों का दस्ता मौजूद है़ इसके बाद पुलिस बल कटहलडीह पहुंचा़ पुलिस बल को जंगल के रास्ते गांव में पहुंचते ही नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी़
पुलिस के अनुसार, नक्सली खाने जा रहे थे़ नक्सलियों के हमले के बाद जवानों ने भी मोरचा संभाल लिया़ दोनों ओर से आंधे घंटे तक करीब 250 राउंड फायरिंग हुई़ इस दौरान नक्सलियों की गोली एसएसबी के जवान सुजीत कुमार के सीने में लगी़ सुजीत मौके पर ही शहीद हो गये़ जिला पुलिस बल के जवान सुरेंद्र कुमार साहू को हाथ व पीठ पर गोली़ अस्पताल ले जाये के दौरान सुरेंद्र कुमार की भी मौत हो गयी़
थाना प्रभारी को घुटने में लगी चोट : पुलिस के अनुसार, जवानाें की गोली से कुछ नक्सली भी घायल हुए हैं. हालांकि घायल नक्सलियों को उनके साथी ले गये़ बताया जाता है कि नक्सलियों की संख्या 22 से 25 के बीच थी़ पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एसएलआर राइफल और गोलियां बरामद की हैं.
मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद को जंगल में पत्थर से घुटने के चोट लग गयी़ सूचना मिलते ही एसपी संजीव कुमार व एसडीपीओ अभिषेक कुमार पुलिस बल को लेकर कटहलडीह के लिए रवाना हुए. दुमका से करीब 60 की संख्या में एसएसबी के अतिरिक्त जवानों को कटहलडीह भेजा गया. इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है़ करीब 100 की संख्या में जवानों ने एसपी के नेतृत्व में कटहलडीह गांव सहित आस पास के जंगलों में जोरदार कॉबिंग अभियान चलाया.
शहीद जवान : एसएसबी के जवान सुजीत कुमार और जिला पुलिस बल के सुरेंद्र कुमार साहू
क्या-क्या मिला : एसएलआर राइफल, गोलियां, मैगजीन का खाली पैकेट, एक वरदी, आइना, गोली का खोखा व एक मोबाइल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें