अनुसंधान में जुटी पुलिस
दुकान के पीछले हिस्से की दीवार तोड़ अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के हटिया चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान से मंगलवार रात 30 एलसीडी की चोरी कर ली गयी. दुकान मालिक जवाहर सिंह ने नगर थाना की पुलिस को बुधवार को इसकी सूचना दी. जानकारी होने पर नगर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. दुकान मालिक ने कुल छोटी साइज की 30 एलसीडी चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी है. जिस स्थान से चोरी की गयी है वह दुकान गोड्डा-पीरपैंती मुख्य सड़क पर है.
कैसे हुयी चोरी: दुकान के पीछे की दीवार के हिस्से को तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान मालिक का कहना है कि चोरों ने देर रात दीवार तोड़ कर चोरी की. हालांकि चोर किस ओर गये इसको लेकर अभी भी सुराग नहीं लग पाया है. वहीं दुकान के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ है. वहीं पिछले गेट का ताला टूटा है. दुकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़ कर चोरों ने घटना का अंजाम दिया.