Advertisement
थैलेसीमिया से ग्रसित दो बच्चों को रिम्स भेजने की तैयारी
गोड्डा : गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को रिम्स भेजने की तैयारी पूरी हो गयी है. गोड्डा लोस व विस क्षेत्र के गोड्डा प्रखंड अंतर्गत बड़ी कल्याणी पंचायत के चरका कोल निवासी जयकांत मांझी के दो पुत्र राजा मांझी व कृष्णा मांझी थैलेसीमिया (खून नहीं बनना) बीमारी से ग्रसित हैं. गोड्डा सिविल सर्जन डॉ सीके […]
गोड्डा : गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को रिम्स भेजने की तैयारी पूरी हो गयी है. गोड्डा लोस व विस क्षेत्र के गोड्डा प्रखंड अंतर्गत बड़ी कल्याणी पंचायत के चरका कोल निवासी जयकांत मांझी के दो पुत्र राजा मांझी व कृष्णा मांझी थैलेसीमिया (खून नहीं बनना) बीमारी से ग्रसित हैं. गोड्डा सिविल सर्जन डॉ सीके शाही ने दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिये राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रांची के निदेशक को पत्राचार किया है. सीएस डॉ शाही ने गोड्डा स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों से दोनों बच्चों का मेडिकल जांच करायी थी.
डॉ शाही ने राजा मांझी व कृष्णा मांझी के बारे में रिम्स निदेशक को पत्राचार के माध्यम से जानकारी दी. बताया कि दोनों बच्चे अत्यंत हीं गरीब परिवार के हैं. थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी का इलाज रिम्स में कराये जाने या उचित कार्रवाई करने की अपील की. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार दोनों बच्चों के शरीर में रक्त नहीं बनता है.
हर माह राजा मांझी व कृष्णा मांझी को गोड्डा से बाहर हायर सेंटर के ब्लड बैंक में रक्त चढ़ाना पड़ता है. रक्त नहीं चढ़ाने पर एक माह के समय सीमा खत्म होने पर दोनों बच्चों की स्थिति खराब होने लगती है. राजा व कृष्णा के बारे में प्रभात खबर में कई बार प्रमुखता से खबर छपी है. लेकिन दोनों बच्चों के मामले में जिला प्रशासन के अधिकारी, जिले के बड़े जनप्रतिनिधि व सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्थाएं संवेदनहीन रही. किसी ने भी आगे बढ़ कर दोनों बच्चों के इलाज का प्रयास नहीं किया. खबर छपने पर सिविल सर्जन ने मामले में संज्ञान लेते हुए बच्चों की मेडिकल जांच के बाद रिम्स भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement