महगामा : महगामा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर सोमवार तड़के अज्ञात वाहन के चपेट में आ कर वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वृद्ध शिवपूजन भगत अपनी साइकिल से पूजा के लिये फूल लेने जा रहा था.
इसी क्रम में केंचुआ चौक से तेज रफ्तार से मोहनपुर की ओर जा रहे ट्रक चालक ने वृद्ध को कु चल दिया. दुर्घटनास्थल पर ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया. हालांकि आस-पास के जुटे ग्रामीणों व परिजनों ने वृद्ध को महगामा के रेफरल अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक ने जांच कर वृद्ध को मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने केंचुआ चौक से थोड़ा आगे पेट्रोल पंप व बजरंगबली मंदिर के बीच शव को रख कर सड़क जाम कर दिया. जाम कर रहे ग्रामीण गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ढ़ंग से वाहन चलाने पर रोक लगाने व धक्का मारने वाले ट्रक को जब्त करने और चालक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
सूचना मिलते ही महगामा थाना के एसआइ रामलाल टुडू जाम स्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाया. थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह ने महगामा रेफरल अस्पताल जा कर परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली.
