Advertisement
अभिलेख संधारण में मिली त्रुटियां
विद्यालय चलें-चलायें अभियान का आयुक्त ने किया निरीक्षण गोड्डा : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो ने जिले के स्कूलों का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है. स्कूल चलें, चलायें अभियान को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त श्री टोप्पो ने गोड्डा पहुंचने के बाद पहले दिन सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण […]
विद्यालय चलें-चलायें अभियान का आयुक्त ने किया निरीक्षण
गोड्डा : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो ने जिले के स्कूलों का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है. स्कूल चलें, चलायें अभियान को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त श्री टोप्पो ने गोड्डा पहुंचने के बाद पहले दिन सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया.
इस क्रम में श्री टोप्पो ने शिक्षकों से आवश्यक पूछताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त श्री टोप्पो ने सुंदरपहाड़ी अंतर्गत मध्य विद्यालय चंदना, प्राथमिक विद्यालय अंगवाली, उत्क्रमित विद्यालय डमरू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में अनामांकित बच्चों का सर्वेक्षण, शिशु पंजी संधारण, पोशाक व पोषाहार का वितरण आदि का निरीक्षण किया. अभिलेख संधारण एवं गतिविधि संचालन में त्रुटियां देख प्रमंडलीय आयुक्त श्री टोप्पो ने शिक्षकों पर नाराजगी जतायी.
हरी झंडी दिखा कर रथ किया रवाना
गोड्डा नगर : प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो ने प्रखंड स्तरीय विद्यालय चलें,चलायें अभियान को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेशोबथान से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इसके बाद श्री टोप्पो ने अभियान निरीक्षण कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान एसडीओ गोरांग महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement