डुमरिया कद्दू टोला के पास सीआइएसएफ जवानों ने की छापेमारी प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र स्थित डुमरिया कद्दू टोला के पास अवैध रूप से कोयला ले जा रहे तीन जुगाड़ गाड़ी को सीआइएसफ जवानों ने जब्त कर लिया. छापेमारी में ललमटिया पुलिस, इसीएल के सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल थे. थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी के दौरान तीन जुगाड़ गाड़ी के साथ-साथ 40 टन कोयला जब्त किया गया है. पुलिस को देखते ही जुगाड़ गाड़ी के चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल हो गया. पुलिस जब्त गाड़ी को थाने परिसर में रखी है. कोयला ईसीएल को सौंप दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कारोबार करने वाले को पुलिस नहीं बख्शेगी. किसी भी हाल में अवैध कारोबार क्षेत्र में चलने नहीं दिया जायेगा. कारोबार में शामिल व्यक्ति को पुलिस चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है