-बंदोबस्ती रोकने को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन-आवेदन सौंप कर ग्रामीणों जताया विरोधप्रतिनिधि,गोड्डाबालू घाट की बंदोबस्ती के विरोध में ढोढरी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त व जिला खनन विभाग को आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बालू घाट की बंदोबस्ती से होनेवाली परेशानियों को बिंदुवार बताया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि ढोढरी के चिर नदी से बालू का उठाव होता है तो ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बताया कि गांव मे सिंचाई की समस्या विकराल होती जा रही है. यहां के लोग खेती पर निर्भर है. नदी से ही पानी लेकर किसान खेती करते है. वहीं बालू उठाव होने से नदी का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि बंदोबस्ती रोके जाने के लिए खनन विभाग को दर्जनों बार आवेदन दिया गया हैं. आवेदन में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि यदि घाट की बंदोबस्ती होती है तो एक चुल्लू भी पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पायेगा. जिससे किसान अन्न के एक-एक दाने को मोहताज हो जायेंगे. वहीं ग्रामीणों द्वारा अप्रैल माह में गांव के कौवा नदी के पास हुए गोलीकांड को भी बालू उठाव को लेकर रंजिस बताया था. ग्रामीणों का कहना है कि बालू घाट की बंदोबस्ती होती है तो क्षेत्र में अपराधियों का दबदबा बढ़ जायेगा. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को ही भुगतना पड़ेगा. ग्रामीण अटल बिहारी, अरुण मांझी, निशी मांझी, उमेश कुमार, सुदीन यादव, राजीव कुमार, संजय साह, अर्जून साह, परसुराम मांझी सहित सैकड़ों ने बंदोबस्ती का विरोध करते हुए उपायुक्त से बंदोबस्ती पर रोक लगाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
बालू घाट की बंदोबस्ती का विरोध करेंगे ढोढरी के ग्रामीण
-बंदोबस्ती रोकने को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन-आवेदन सौंप कर ग्रामीणों जताया विरोधप्रतिनिधि,गोड्डाबालू घाट की बंदोबस्ती के विरोध में ढोढरी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त व जिला खनन विभाग को आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बालू घाट की बंदोबस्ती से होनेवाली परेशानियों को बिंदुवार बताया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement