-स्वच्छ भारत अभियान का वादा व संकल्प हुई बीते दिनों की बात -शहर में कूड़ा का अंबार बढ़ा रहा शोभा-तस्वीर : 11 गोढी मलिन बस्ती की गंदगी, 12 स्कूल के पास कचरे से उठता दुर्गंधनगर प्रतिनिधि,गोड्डाशहर के स्वच्छ रखने की कवायद धीरे-धीरे थम सी गयी है. झाड़ू थम गया हैं. फोटो सेसन खत्म होते ही जगह-जगह कचरा का अंबार लगा गया है. एक बार फिर नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़े-कचरे के ढेर से नगर क्षेत्र की रौनक को ग्रहण लग गया है. कचरे की दुर्गंध ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. स्वच्छ भारत अभियान का वादा व संकल्प बीते दिनों की बात हो गयी. अब फिर से लोग उसी कचरे के बीच रह कर दुर्गंध भरी श्वास लेने को मजबूर है. नगर पंचायत अंतर्गत गांधी नगर के गोढ़ी मुहल्ले के पास के मलिन बस्ती के समक्ष कूड़े कचरे का ढेर कई दिनों से लगा हुआ है. इस ओर किसी भी प्रतिनिधियों ने सफाई कार्य के लिए ध्यान नहीं दिया. वहीं, शहर के हर्ट प्लेस बाबूपाड़ा मोहल्ले के सरकारी-बस स्टैंड मार्ग के बोर्ड स्कूल के समक्ष कूड़े के ढेर व सड़ांध ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पठन-पाठन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस रास्ते में कचरे का अंबार लग जाने से आवागमन करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है……………………………………..” कूड़े कचरे की सफाई करायी जायेगी. कर्मियों को लगातार सफाई कार्य करने का निर्देश दिया गया है. ”- अजीत कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष.
नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़े कचरे का लगा अंबार
-स्वच्छ भारत अभियान का वादा व संकल्प हुई बीते दिनों की बात -शहर में कूड़ा का अंबार बढ़ा रहा शोभा-तस्वीर : 11 गोढी मलिन बस्ती की गंदगी, 12 स्कूल के पास कचरे से उठता दुर्गंधनगर प्रतिनिधि,गोड्डाशहर के स्वच्छ रखने की कवायद धीरे-धीरे थम सी गयी है. झाड़ू थम गया हैं. फोटो सेसन खत्म होते ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement