सदर अस्पताल में नहीं है एंटी रेबीज वैक्सीनसदर अस्पताल ने किया हाथ खड़ापशुपालन विभाग भी पागल कुते को पकड़ने में विफलतस्वीर : 07 सदर अस्पताल की नगर प्रतिनिधि,गोड्डा इन दिनों का गांड्डा के लोग पागल कुत्ते के आतंक से हलकान हैं. कुते का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि एक सप्ताह में 14 लोग अस्पताल पहुंच चुके है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पागल कुत्ते के काटने से हिलावै गांव की रौशनी कुमारी, खरकचिया गांव के तौसिफ अंसारी, बेलबथान के कार्तिक कुमार, गुलजारबाग के इरसाद, शिवपुर के अनुराग कुमार, साधपुर के प्रिंस कुमार, गोढ़ी के सौरभ कुमार, कुसूमघाटी के गुनगुन कुमार, ककना के चंदन कुमार, घटियारी के ढेना किस्कू, पड़ुवा सिमरवा के छोटू कुमार, मारखन के शुभम दता, सुमन कुमार मंडल जख्मी हो गये है. सदर अस्पताल में नहीं है एंटी रेबीज का इंजेक्शन सदर अस्पताल में एंटी रेबिज वैक्सीन नहीं है. कुत्ता काटने वाले रोगियों को तीन बार एंटीरेबीज का इंजेक्शन लेना पड़ता है. घायल रोगी अस्पताल का चक्कर काटने को विवश है. वहीं घायलों को प्राइवेट से महंगी दरों पर सुईं खरीदनी पड़ रही है. दवा व सुईं तक नहीं मिल रही : वेणूवार्ड पार्षद वेणू चौबे ने कहा कि अस्पताल में रोगियों को दवा व सुईं तक नहीं मिल रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. कोई देखने वाला नहीं है. ………………………………….” वैक्सीन खत्म हो गयी है. एक दो दिनों में सदर अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी.”मुकेश कुमार, मैनेजर, सदर अस्पताल.
BREAKING NEWS
सात दिनों में 14 को कुत्ते ने काट कर किया जख्मी
सदर अस्पताल में नहीं है एंटी रेबीज वैक्सीनसदर अस्पताल ने किया हाथ खड़ापशुपालन विभाग भी पागल कुते को पकड़ने में विफलतस्वीर : 07 सदर अस्पताल की नगर प्रतिनिधि,गोड्डा इन दिनों का गांड्डा के लोग पागल कुत्ते के आतंक से हलकान हैं. कुते का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि एक सप्ताह में 14 लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement