गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के बाबूपाड़ा निवासी सह दवा व्यवसायी सुनील कुमार साहा ने दो लाख 10 हजार की ठगी का मामला दर्ज कराया है. जिला व्यवहार न्यायालय में दर्ज पीसीआर के आधार पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में ठगी के शिकार व्यवसायी श्री साहा ने बताया कि दो साल पूर्व सात मई 2012 को सरौनी बाजार के रामचंद्र महतो व प्रेमलाल महतो ने ट्रैक्टर लेने के नाम पर दो लाख 10 हजार की राशि उधार के तौर पर ली थी. कहा था कि यह राशि कुछ माह के बाद लौटा देगा.
कुछ माह बीतने के बाद जब राशि नहीं लौटायी तो व्यवसायी श्री साहा ने रामचंद्र व प्रेमलाल के घर जा कर राशि को लौटाने को कहा. इस बीच दो बार अधिवक्ता की ओर से नोटिस भेज कर भी राशि लौटाने को कहा. जब दोनों ने राशि लौटाने में आनाकानी की तो मामला दर्ज किया गया. जालसाजी का मामला आरोपितों पर दर्ज कर मामले की तहकीकात प्रारंभ कर दी गयी है.