23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात बीमारी से 14 पशुओं की मौत

नगर प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड के मोतिया ग्राम में अज्ञात बीमारी से पशुओं की मौत हो रही है. बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. करीब एक माह से अज्ञात बीमारी से पशुओं की मौत की बात सामने आ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मोतिया के पशुपालक महेश पंडित का […]

नगर प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड के मोतिया ग्राम में अज्ञात बीमारी से पशुओं की मौत हो रही है. बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. करीब एक माह से अज्ञात बीमारी से पशुओं की मौत की बात सामने आ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मोतिया के पशुपालक महेश पंडित का एक बछड़ा गुरुवार की रात में अज्ञात बीमारी से मर गया. जबकि अन्य दिनों में पशुपालक मंदे यादव की एक गाय, हलधर पंजियारा का एक बछड़ा, कुलो यादव का एक गाय, शंभु यादव का एक बछड़ा व एक बाछी, चिलो यादव का बाछी व बछड़ा, सुधीर यादव का बछड़ा, महाराणा पासवान का एक बछड़ा, दशरथ यादव व शंकर पासवान एक बछड़ा, जोगी मंडल का एक बछड़ा, गंगाधर मांझी का एक जोड़ा बैल, घनश्याम मंडल का एक बछड़ा, सीताराम मांझी का एक पशु अज्ञात बीमारी से मर चुके है.कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने किया गांव का भ्रमणजिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सच्चिदानंद साहा ने शुक्रवार को मोतिया ग्राम का भ्रमण किया. भ्रमण कर लौटने के बाद श्री साहा ने बताया कि पशुधन की मौत की सूचना पाकर गांव पहंुचे. अज्ञात बीमारी से 14 पशुपालकों की मौत हो चुकी है. बावजूद विभाग की ओर से अब तक सुधि नहीं ली गयी है.उपायुक्त से मुआवजा दिये जाने की मांगजिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री साहा ने उपायुक्त से मोतिया के पशुपालकों को पशुधन के क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिये जाने की मांग की है. श्री साह ने पशुपालन विभाग के उदासीन पूर्ण रवैये पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें