पथरगामा जिप सदस्य पर मुकदमा दर्ज-पथरगामा थाना मे दर्ज हुआ मुकदमा-पेट्रोल पंप पर किरासन तेल मिलाकर तेल बेचने का जिप सदस्य ने लगाया आरोपप्रतिनिधि, पथरगामापथरगामा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सियाराम भगत पर मारपीट करने व धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. धमसांय पेट्रोल पंप के संचालक संजीव झा ने मारपीट का मामला पथरगामा थाना में कांड संख्या 44/15 के तहत दर्ज कराया है. मारपीट की घटना गुरुवार रात की है. घटना तब हुई जब जिला परिषद सदस्य श्री भगत पेट्रोल पंप पर तेल लेने पहुंचे थे. इसी दौरान जिप सदस्य ने डीजल में केरोसिन मिलाकर तेल बेचे जाने का आरोप लगाया. थाना में दिए गये आवेदन में संचालक श्री झा ने बताया है कि जिप सदस्य स्कॉरपियो वाहन पर सवार थे. पंप पहंुचकर नोजल मैन कालीचरण मुर्मू, विक्की महतो व त्रिलोचन महतो को अपशब्द का प्रयोग किया. इस पर पेट्रोल पंप संचालक द्वारा बीच बचाव किया गया तो संचालक को धमकाया व कहा कि गोड्डा विधायक संजय यादव नहीं है बल्कि मैं हूं. साथ ही प्रतिमाह 500 लीटर डीजल देने व 10 हजार रुपये की छिनतई करने सहित तीन हजार का डीजल भराकर पैसा नहीं देने का आरोप लगाया हैं. संचालक ने कहा कि हंगामा होने से 45 मिनट तक व्यवसाय भी बाधित रहा.क्या कहते है जिला परिषद सदस्यजिला परिषद सदस्य सियाराम भगत ने कहा कि आरोप निराधार है. बताया कि पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा पेट्रोल में केरोसिन की मिलावट कर तेल बेचा जा रहा था. जिस पर विरोध किया गया. उल्टे संचालक ने ही अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. अपने ऊपर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद है.
पेट्रोल पंप के संचालक साथ मारपीट व धमकाने का मामला
पथरगामा जिप सदस्य पर मुकदमा दर्ज-पथरगामा थाना मे दर्ज हुआ मुकदमा-पेट्रोल पंप पर किरासन तेल मिलाकर तेल बेचने का जिप सदस्य ने लगाया आरोपप्रतिनिधि, पथरगामापथरगामा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सियाराम भगत पर मारपीट करने व धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. धमसांय पेट्रोल पंप के संचालक संजीव झा ने मारपीट का मामला पथरगामा थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement