19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा : इलाहाबाद बैंक में बगैर आवेदन दिये खुला खाता

गोड्डा : गोड्डा इलाहाबाद बैंक में फर्जीवाड़ा कर बगैर जानकारी दिए खाता खोलने व स्वीकृत केसीसी ऋण की 22 हजार की राशि की निकासी कर लिए जाने के बाद संबंधित व्यक्ति ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में पीड़ित व्यक्ति पंकज कुमार का कहना है कि बगैर कागजात व फोटो व केवाई […]

गोड्डा : गोड्डा इलाहाबाद बैंक में फर्जीवाड़ा कर बगैर जानकारी दिए खाता खोलने व स्वीकृत केसीसी ऋण की 22 हजार की राशि की निकासी कर लिए जाने के बाद संबंधित व्यक्ति ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में पीड़ित व्यक्ति पंकज कुमार का कहना है कि बगैर कागजात व फोटो व केवाई बगैर खाता खोलकर केसीसी के ऋण की 25 हजार की निकासी कर ली गयी है. मामले को लेकर नगर थाना में लिखित आवेदन देकर आवश्यक फर्जीवाड़ा कर लिए जाने पर कार्रवाई की मांग किया है.
क्या है मामला
सिमरड़ा गांव के पंकज कुमार का कहना है कि इलाहाबाद गोड्डा मेन ब्रांच शाखा में बगैर उनकी जानकारी के खाता खुल गया है. इस बात की जानकारी उसे तब लगी जब उनके पास डाक द्वारा आठ अप्रैल 15 को बैंक द्वारा पत्र व एटीएम कार्ड पहुंचा. इस बात से हतप्रभ पंकज कुमार ने सामाजिक संस्था गरीब सेवा समिति के सहयोग से बैंक पहुंचकर आवश्यक जानकारी लिया.
खाता संख्या 50263750586 जो पंकज कुमार के नाम से था. खाता छह फरवरी 2015 की तिथि में खोला गया है. खाता के लिए ना तो सही पता व कागजात व फोटो, वंशावली, वोटर आइकार्ड व हस्ताक्षर गलत तरीके से देकर खाता खोला गया है. खाता की जांच के बाद पाया कि उसके नाम से केसीसी भी स्वीकृत है. इतना ही नहीं 25 हजार की राशि में से 22 हजार की निकासी कर लिये जाने पर चिंता की लकीर खिंच गयी.
मामले की पूरी जानकारी के बाद श्री कुमार द्वारा बगैर कागज के खाता खोले जाने की बात पर बैंक के कर्मी द्वारा पंकज कुमार के साथ गलत व्यवहार किया गया. श्री कुमार ने थाना में भी इस बात का आरोप लगाया है.
‘‘ एक ही तरह के दो व्यक्ति का चेहरा मिलान हो जाने से खाता खुल गया है. खाता खेलने के बाद किसी अन्य द्वारा 12 हजार की राशि की निकासी कर लिये जाने के बाद खाता में होल्ड करा दिया गया है. सीसीटीवी कैमरा में भी फुटेज है. जल्द ही उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया जायेगा. ’’
-राकेश कुमार यादव, शाखा प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें