तस्वीर : 09 डीसी जाम से सीएम की वाहन को निकालने का प्रयास करते, 10 दहाड़े मारकर सीएम के समक्ष रोते परिजननगर प्रतिनिधिग,गोड्डा कारगिल चौक के पास सीएम रघुवर दास का वीवीआइपी वाहन फंसते ही जिला प्रशासन के पसीने छूटने लगे. सीएम का प्रोग्राम होने के बावजूद गोड्डा हेली पैड से सीएम के कार्यक्रम स्थल को जाने वाली मुख्य मार्ग से जाम हटाने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब दस मीनट तक सीएम श्री दास का पूरा काफिला जाम फंसा रहा है. अंत:त सीएम श्री दास को जाम करने वाले मनोज कुमार मंडल के परिजनों की फरियाद सुननी पड़ी. इस दौरान परिजनों ने रो रो कर अपनी पीड़ा को सीएम के समक्ष रखी. सीएम की वाहन को निकालने के लिए डीसी को उतरना पड़ा सड़क पर जाम में सीएम की वाहन फंसी रही. प्रशासन का सारा तंत्र फेल हो गया. यह सब देख कर आखिरकार डीसी राजेश कुमार शर्मा को सड़क पर उतर सीएम के वीवीआइपी वाहन के सामने आकर जाम हटवाया. उसके बाद तुरंत एसडीओ गौरांग महतो ने मौके की नजाकत को समझते हुए सीएम की वाहन को बढ़ाने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया. वहीं, डीएसपी अजित कुमार सिंह द्वारा पुलिस की मदद से जाम स्थल पर थोड़ा बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया गया.
BREAKING NEWS
…और जाम में सीएम का वाहन फंसते ही छूटे प्रशासन के पसीने
तस्वीर : 09 डीसी जाम से सीएम की वाहन को निकालने का प्रयास करते, 10 दहाड़े मारकर सीएम के समक्ष रोते परिजननगर प्रतिनिधिग,गोड्डा कारगिल चौक के पास सीएम रघुवर दास का वीवीआइपी वाहन फंसते ही जिला प्रशासन के पसीने छूटने लगे. सीएम का प्रोग्राम होने के बावजूद गोड्डा हेली पैड से सीएम के कार्यक्रम स्थल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement