–11 अप्रैल को रांची में प्रस्तावित रैली को सफल बनाने की अपील की तसवीर: 24 बैठे प्रदेश सदस्यता प्रभारी अनंत ओझा, 25 गोड्डा विधायक तथा मौजूद भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, गोड्डा भाजपा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी अनंत ओझा ने रविवार को गोड्डा के अग्रसेन भवन में बैठक की. जिसमें सदस्यता अभियान कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रांची आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटने का निर्देश दिया. प्रदेश प्रभारी अनंत ओझा ने उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में तेजी लाने व 11 अप्रैल को रांची में प्रस्तावित रैली को सफल बनाने की अपील की. वहीं गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल ने गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान कार्यक्रम को पूरा करने पर नेताओं व कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई. मौके पर कार्यकर्ताओं ने 30 अप्रैल तक छूटे लोगों को पार्टी से जोड़ने से संकल्प लिया. ………………………………………………………………..कार्यकर्ताओं ने उठाया उपेक्षा का मुद्दा जुटे कार्यकर्ताओं व नेताओं ने बैठक के दौरान बड़े नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा मामले को गंभीरता से उठाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी में बड़े नेता हमारी समस्याओं को नजर अंदाज कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने गोड्डा विधायक से समस्याओं के निराकरण की मांग की. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मुनचुन झा ने किया. वहीं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव मेहता ने की. मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी हरिवंश मंडल, प्रेमनंदन मंडल, कृष्ण कन्हैया, चक्रधर यादव, प्रोन्नति दुबे, प्रेम झा, सुमन कुमार झा, शिवेश वर्मा, शिवराम जायसवाल, सुजीत दुबे, श्याम सुंदर साह, सुरेश पासवान, कृष्ण मुरारी चौबे आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
ओके::फ्लैग-प्रदेश सदस्यता प्रभारी सह विधायक अनंत ओझा पहुंचे गोड्डा
–11 अप्रैल को रांची में प्रस्तावित रैली को सफल बनाने की अपील की तसवीर: 24 बैठे प्रदेश सदस्यता प्रभारी अनंत ओझा, 25 गोड्डा विधायक तथा मौजूद भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, गोड्डा भाजपा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी अनंत ओझा ने रविवार को गोड्डा के अग्रसेन भवन में बैठक की. जिसमें सदस्यता अभियान कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
