बोआरीजोर : राजमहल परियोजना एरिया ऑफिस के समक्ष विस्थापित व बेरोजगारों ने बुधवार को धरना दिया. इसका नेतृत्व जेवीएम नेता सूर्य नारायण हांसदा ने किया. इसमें विधायक प्रदीप यादव ने शिरकत की.
वहीं धरना के बाद सात सूत्री मांग का ज्ञापन मुख्य महा प्रबंधक को दिया गया. श्री हांसदा ने कहा कि गांधीवादी विचारधारा से विस्थापितों के हक के लिए लड़ते रहेंगे. यहां के विस्थापितों को परियोजना को नौकरी देनी पड़ेगी.
कॉरपोरेट घराने को मदद कर रही है सरकार : प्रदीप यादव
प्रदीप यादव ने कहा कि यह सरकार जो बनी है. कॉरपोरेट घराने की मदद के लिए बनी है. राष्ट्रपति शासन में 46 हजार रुपये एकड़ जमीन कंपनी को बेची गयी है. सरकार को जमीन की जरूरत पड़ती है, तो 25 लाख रुपया एकड़ में जमीन की खरीदारी करती है. इससे जाहिर होता है कि सरकार कॉरपोरेट घराने को मदद कर कोड़ी के भाव में जमीन बेची है.
दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
विधायक ने मुख्य महा प्रबंधक को मांगों को पूरा करने का 15 दिनों का समय दिया. उन्होंने कहा कि 15 दिन के बाद कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. मौके पर जिला अध्यक्ष धनंजय यादव, जिप सदस्य निलमणि मुमरू, सिमोन मालतो, अताउर रहमान सिद्दीकी, मिस्त्री सोरेन, कुंवर गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.