Advertisement
गुलाब देकर किया जागरूक
सड़क सुरक्षा सप्ताह में गोड्डा पुलिस ने दिखाई गांधीगिरी गोड्डा : सरकार की ओर से संचालित सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान को सफल बनाने को लेकर गोड्डा पुलिस ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. गुरुवार को सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर व दुपहिया वाहन चालकों के जान की सलामती के लिए हेलमेट पहनकर […]
सड़क सुरक्षा सप्ताह में गोड्डा पुलिस ने दिखाई गांधीगिरी
गोड्डा : सरकार की ओर से संचालित सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान को सफल बनाने को लेकर गोड्डा पुलिस ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. गुरुवार को सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर व दुपहिया वाहन चालकों के जान की सलामती के लिए हेलमेट पहनकर बाइक चलाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाया.
अभियान के दौरान हेलमेट नहीं पहनकर चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर वाहन चलाकों से हेलमेट पहन कर बाइक चलने की अपील की.
नगर थाना की पुलिस ने इस ओर पहल करते हुए सबसे पहले बाइक को थोड़ी देर के लिए नगर थाना में जब्त किया गया, इसके थोड़ी देर बाद पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अजीत कुमार ने बाइक सवारों को ट्रैफिक नियम की जानकारी देते हुए हेलमेट पहन कर सुरक्षित बाइक चलाने की नसीहत दी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बाइक सवार अपनी जान की सलामती के लिए हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाये. इससे अपनी सुरक्षा वें स्वयं कर सकते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement