इंदिरा आवास का किया भौतिक सत्यापन-मनरेगा योजनाओं में गति लाने का दिया निर्देश -15 दिसंबर तक मजदूरों के आधार कार्ड का करें इंट्रीतस्वीर: 03 बैठक में जानकारी देते डीडीसी पवन कुमारप्रतिनिधि, मेहरमामंगलवार को गोड्डा डीडीसी पवन कुमार मेहरमा प्रखंड पहंुच मनरेगा अंतर्गत चल रहें विकास कार्यों का निरीक्षण किया. प्रखंड परिसर में डीडीसी श्री कुमार ने रोजगार व पंचायत सेवकों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सभी मजदूरों के आधार कार्ड की इंट्री 15 दिसंबर तक सुनिश्चित करें. अन्यथा रोजगार सेवकों को सेवा से मुक्त व पंचायत सेवकों को निलंबित कर दिया जायेगा. श्री कुमार ने मनरेगा योजना पर विशेष बल देते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में बीआरजीएफ का आवंटन नहीं है. सरकार की ओर से आवंटन आने पर प्रावधान के अनुसार राशि दी जायेगी. बैठक के दौरान डीडीसी ने मुख्य तौर पर वाजिदपुर पंचायत के इंदिरा आवास का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान बीडीओ राजीव कुमार, बीपीओ शंकर कुमार व साहेब लाल मुर्मू, जेइ अनील कुमार, एइ रंजन कुमार आदि मौजूद थे.
मेहरमा पहुंचे डीडीसी : रोजगार व पंचायत सेवकों को दिया निर्देश
इंदिरा आवास का किया भौतिक सत्यापन-मनरेगा योजनाओं में गति लाने का दिया निर्देश -15 दिसंबर तक मजदूरों के आधार कार्ड का करें इंट्रीतस्वीर: 03 बैठक में जानकारी देते डीडीसी पवन कुमारप्रतिनिधि, मेहरमामंगलवार को गोड्डा डीडीसी पवन कुमार मेहरमा प्रखंड पहंुच मनरेगा अंतर्गत चल रहें विकास कार्यों का निरीक्षण किया. प्रखंड परिसर में डीडीसी श्री कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement