राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिया जोरी उर्दू में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विद्यालय के कुल 125 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य जांच चिकित्सक डॉ. अभिषेक सानू एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गयी. परीक्षण के दौरान बच्चों के आंख, दांत, कान, त्वचा, पोषण स्तर, एनीमिया और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित पहलुओं की विस्तृत जांच की गयी. डॉ. सानू ने बताया कि परीक्षण में कुछ बच्चों में खून की कमी पायी गयी, वहीं दो बच्चों में मानसिक मंदता के लक्षण देखे गये. ऐसे बच्चों के आगे के इलाज की व्यवस्था विभागीय स्तर पर की जाएगी, ताकि उन्हें समय रहते उचित चिकित्सा मिल सके. स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर के दौरान बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित भोजन और नियमित हाथ धोने जैसे दैनिक आदतों के महत्व के बारे में भी जागरूक किया. साथ ही बताया कि स्वच्छ जीवनशैली अपनाकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने में मदद मिलती है और बीमारियों की समय पर पहचान हो जाती है. शिविर में विद्यालय के सभी शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

