Advertisement
गोड्डा : 22 लाख किसानों को खेती के लिए पैसा देगी सरकार : रणधीर सिंह
गोड्डा : झारखंड सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर कृषि मंत्री सह प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने गुरुवार को किसान भवन में कहा कि चार साल में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है. राज्य के 22 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से सरकार […]
गोड्डा : झारखंड सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर कृषि मंत्री सह प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने गुरुवार को किसान भवन में कहा कि चार साल में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है. राज्य के 22 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से सरकार 5,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से खेती करने के लिये पैसा देगी. कृषि आशीर्वाद योजना के तहत यह राशि किसानों के खाते में दी जायेगी.
मंत्री ने बताया कि राज्य इस साल सुखाड़ के दौर से गुजर रहा है. किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण किया गया है. सूबे के 25 हजार किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर पंपसेट दिया जायेगा. बजट पास हो रहा है.
सुखाड़ से निबटने के लिये राज्य में पांच हजार तालाब के निर्माण की स्वीकृति मिली है. जनवरी से इस पर काम शुरू होगा. कृषि मंत्री ने कहा कि गोड्डा में कृषि विवि खोला जायेगा. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार की उपलब्धियों को बताया.
कहा कि राज्य में अभी और चार मेडिकल काॅलेज के खोलने की अनुमति मिली है. 10 पावर ग्रिड का निर्माण हो रहा है. 40 पावर ग्रिड का टेंडर हो चुका है. मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश झा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजीव मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष कुंवर गोपाल सिंह, कृष्ण कन्हैया, अजय साहा व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement