बाल विवाह रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर हो पहल
Advertisement
बाल विवाह रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर हो पहल
बाल विवाह रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर हो पहल शिक्षा के अधिकार को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक श्रम विभाग के स्टॉल पर 278 मजदूरों का बना श्रम कार्ड गोड्डा : जिले के मेहरमा प्रखंड के धनकुंडिया गांव में चलंत लोक अदालत भान पहुंचा. जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से लोक […]
शिक्षा के अधिकार को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
श्रम विभाग के स्टॉल पर 278 मजदूरों का बना श्रम कार्ड
गोड्डा : जिले के मेहरमा प्रखंड के धनकुंडिया गांव में चलंत लोक अदालत भान पहुंचा. जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से लोक अदालत के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डालसा सचिव एसके सिंह ने किया. सिंह ने कहा कि बाल विवाह के रोकथाम के लिए सामाजिक स्तर पर पहल जरूरी हो गयी है. कम उम्र में बच्चियों के शादी करा दिये जाने से उनका भविष्य खराब हो रहा है. साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है. शिक्षा के अधिकार के प्रति ग्रामीणों को जागरूक होने की जरूरत है. कहा कि बच्चों को पढ़ाने पर ग्रामीण विशेष ध्यान दे. वहीं रिटेनर अधिवक्ता शादिक अहमद ने डायन प्रथा व दहेज प्रथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दोनों ही कुरीतियां समाज के लिए अभिशाप है. कानून में दोनों ही मामले में सजा दिये जाने का प्रावधान है.
स्वास्थ्य शिविर में लोगों की हुई नि:शुल्क जांच
अडाणी कंपनी की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. कुशल चिकित्सकों की ओर से ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया. सचिव सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में कुल 480 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया. जबकि श्रम विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल में 278 मजदूरों का मजदूरी कार्ड बनाया गया. शिविर में इस दौरान मुखिया हेमंत कुमार मंडल, थाना प्रभारी जैनुल आवेदिन, पीएलवी सदस्य मो. नवाज, दिलीप यादव, मो. हसीब, दयानंद यादव, मिथुन महतो, आनंद महतो, रामविलास यादव, मो. तबरेज, विमल टुडू आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement