10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा :हत्यारोपियों का न्यायिक खर्च मैं उठाऊंगा : डॉ निशिकांत

गोड्डा :गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने गुरुवार को घोषणा की है कि डुल्लू गांव के वैसे सभी हत्या-अरोपियों को कानून व केस में होने वाले खर्च की राशि व्यक्तिगत तौर पर देंगे. गरीब आदिवासियों को हत्या के आरोप में केस लड़ने के लिए राशि उपलब्ध कराने के साथ यह भी कहा कि पोड़ैयाहाट के […]

गोड्डा :गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने गुरुवार को घोषणा की है कि डुल्लू गांव के वैसे सभी हत्या-अरोपियों को कानून व केस में होने वाले खर्च की राशि व्यक्तिगत तौर पर देंगे.
गरीब आदिवासियों को हत्या के आरोप में केस लड़ने के लिए राशि उपलब्ध कराने के साथ यह भी कहा कि पोड़ैयाहाट के देवडांड थाना क्षेत्र के बनकट्टी जंगल के पास कथित आरोपियों की हत्या भीड़ में हुई है. यह पुलिस प्रशासन के लिए जांच का विषय है. भीड़ में से केवल पांच आदिवासियों को नामजद अभियुक्त बनाया जाना कहां तक सही है? आदिवासी समुदाय गरीब होते है, एक-एक पैसा जुटाकर मवेशी आदि खरीदते है. यदि उनका मवेशी चोरी होगी तो उन्हें परेशानी होगी ही.
भीड़ में की गयी हत्या में सिर्फ पांच आदिवासियों को नामजद अभियुक्त बना देना कहीं से सही नहीं है. दुबे ने कहा : हत्या मॉब लीचिंग से जुड़ा है. कहीं से यह हत्या राजनीतिक प्रेरित नहीं है. वहीं दुबे ने इस मामले प्रशासन को पूरी से स्वतंत्र होकर जांच करने की बात कहीं है.
आरएसएस की साजिश : डॉ इरफान
विधायक डॉ इरफान अंसारी ने घटना को भाजपा व आरएसएस पर मढ़ते हुए जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि बहुत बड़ा गैंग चल रही है. इसमें आदिवासियों का कोई हाथ नहीं है. आदिवासियों ने सिर्फ मारपीट की है. मौत के घाट उतारने में किसी और का हाथ है. हमको लगता है कि एक साजिश के तहत आदिवासी भाइयों को बदनाम किया जा रहा है.
आदिवासियों को जानबूझ कर आगे किया गया है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है आपस में लड़ाई लगाने की राजनीति भाजपा कर रही है. थाना प्रभारी को निर्देश दिया है. हम डीजीपी से मिलने जा रहे हैं. प्रशासन सरकार के इशारे पर कार्य कर रही है कहीं न कहीं सरकार के अनुसार प्रशासन काम कर रही है. इनको निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए जो कि नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें