गोड्डा : अधिविद परिषद रांची की ओर से गुरुवार को इंटर साइंस एवं कॉमर्स का रिजल्ट जारी हुआ है. रिजल्ट में मौलाना आजाद कॉलेज पथरगामा के इंटर साइंस का छात्र मो अवसारूल होदा को राज्य टॉप-10 में दसवां स्थान प्राप्त हुआ है. महगामा प्रखंड के गोरगांवा के रहने वाले मो अबसारूल कॉलेज व जिला टॉपर के साथ राज्य के टॉप टेन में स्थान मिला है. अवसारूल को परीक्षा में 87.9 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
Advertisement
सिविल सेवा में जाना चाहता है अवसारूल
गोड्डा : अधिविद परिषद रांची की ओर से गुरुवार को इंटर साइंस एवं कॉमर्स का रिजल्ट जारी हुआ है. रिजल्ट में मौलाना आजाद कॉलेज पथरगामा के इंटर साइंस का छात्र मो अवसारूल होदा को राज्य टॉप-10 में दसवां स्थान प्राप्त हुआ है. महगामा प्रखंड के गोरगांवा के रहने वाले मो अबसारूल कॉलेज व जिला टॉपर […]
सिविल सेवा में जाना चाहता है…
अवसारूल को कुल 439 अंक प्राप्त हैं.
कोटा में कर रहा है मेडिकल की तैयारी : अवसारूल कोटा में कोचिंग कर रहा है. मेडिकल की तैयारी को लेकर पिता के साथ राजस्थान जाने के क्रम में ही अवसारूल को टॉप टेन में आने की जानकारी मिली. इस दौरान दूरभाष पर अवसारूल ने बताया कि पिता के साथ कोटा जा रहा हूं. कहा कि मेरी मेहनत के साथ पिता के मार्गदर्शन के कारण ही उसे यह स्थान प्राप्त हुआ है. अवसारूल ने बताया कि मेडिकल की परीक्षा पास कर केंद्रीय सिविल सेवा की नौकरी में जाना मुख्य लक्ष्य है. अवसारूल के पिता मो जियारूल होदा गोड्डा कोषागार में पदस्थापित हैं. अवसारूल का कहना है कि परीक्षा में कड़ी मेहनत की वजह से उसे यह स्थान प्राप्त हुआ है. अन्य छात्रों के लिए अवसारूल ने कहा कि कड़ी मेहनत के साथ लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयारी करने वाले छात्र को हर हाल में सफलता मिलती है.
मेडिकल की तैयारी कोटा से कर रहा है, डॉक्टरी के बाद सिविल सेवा में जाना चाहता है अवसारूल
अंग्रेजी 83
भौतकी 94
रसायन 87
जीव विज्ञान 93
इकोनामिक्स 82 अंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement