21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो नशा करेगा उसका विनाश निश्चित है

महगामा : विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर खदाहरा प्रज्ञापीठ के अनेकों महिला, पुरुष व बच्चों ने सीताराम सिंह के नेतृत्व में जागरुकता रैली निकाली. रैली खदाहरा गांव से निकलकर थाना होते हुए ऊर्जानगर कॉलोनी पहुंची. इस दौरान बच्चों ने नारा लगाये कि नशा नाश का जड़ है, जो भी इसे सेवन करता है उसका […]

महगामा : विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर खदाहरा प्रज्ञापीठ के अनेकों महिला, पुरुष व बच्चों ने सीताराम सिंह के नेतृत्व में जागरुकता रैली निकाली. रैली खदाहरा गांव से निकलकर थाना होते हुए ऊर्जानगर कॉलोनी पहुंची. इस दौरान बच्चों ने नारा लगाये कि नशा नाश का जड़ है, जो भी इसे सेवन करता है उसका विनाश निश्चित है. वहीं, जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए खदाहरा प्रज्ञापीठ के सीताराम सिंह ने कहा कि विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि कभी भी नशा का सेवन नहीं करेंगे. गायत्री परिवार का मानना है कि किसी भी राष्ट्र की सच्ची संपत्ति स्वस्थ मन वाला नागरिक होता है.

नशा उस राह में सबसे बड़ा अवरोध है. झारखंड प्रदेश में नशाखोरी अभिशाप के समान है. इसकी बढ़ती प्रवृत्ति हमारी युवा पीढ़ी को बर्बादी के कगार पर ले जा रही है. सर्वाधिक चिंता की बात यह है कि इसके सर्वाधिक शिकार नयी पीढ़ी के युवा आने वाले कल के भविष्य इस राज्य के बच्चे हो रहे हैं. गायत्री परिवार प्रांत के प्रत्येक जिला, प्रखंड, पंचायत के विद्यालय, महाविद्यालयों में अभियान चलाकर एक करोड़ झारखंड वासियों का हस्ताक्षरित ज्ञापन प्रदेश सरकार सौंपेगा. रैली में प्रज्ञा पीठ के संजय जायसवाल, अशोक सिन्हा, प्रदीप नारायण सिंह, धनंजय रामदास, अकाल दत्ता, आशा देवी सहित अनेकों महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें