गोड्डा : राज्य कैबिनेट में राज्य के लोगों के ग्रेड थ्री एवं फोर्थ ग्रेड की नौकरियों में दस साल के लिये आरक्षित किये जाने के अहम फैसले के बाद पहली बार रांची से वापस गोड्डा आये विधायक अमित मंडल का जोरदार स्वागत किया गया. विधायक अमित मंडल का स्वागत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा व हजारों की संख्या में पहुंचे युवा अभ्यर्थियों ने किया. गोड्डा कारगिल चौक स्थित आजाद प्रतिमा स्थल पर श्री मंडल का माला पहनाकर स्वागत किया गया.
इस दौरान अपने संबोधन में श्री मंडल ने कहा कि आठ मई को कैबिनेट की बैठक में 13-11 जिलों के लिए शत प्रतिशत स्थानीय अभ्यर्थियों को अवसर देने के लिए नियोजन नीति में बदलाव किया गया. स्थानीय एवं नियोजन नीति में बदलाव के लिए मंत्री अमर बाउरी की अध्यक्षता वाली कमेटी में श्री मंडल सदस्य के रूप में थे. कमेटी सदस्य के रूप में उनकी ओर से जो प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया शत प्रतिशत उसी पर मुहर लगी है. श्री मंडल ने नाम लिये बगैर विपक्षी पार्टियों पर प्रहार करते हुये कहा कि विपक्ष चित भी मेरा-पट भी मेरी की नीति पर काम कर जनता को गुमराह करते हैं.
मौके पर अध्यक्ष राजेश झा, पूर्व विधायक प्रशांत मंडल, जयप्रकाश यादव, सुजीत दुबे आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन भाजयुमो अध्यक्ष संतोष कुमार व राहुल जोशी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को बेहतर बनाने में गौतम कुमार एवं मनीष रंजन ने अहम भूमिका निभायी.