Advertisement
सात दिन में दें भूमि अधिग्रहण की रिपोर्ट : डीसी
गोड्डा नगर : समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में डीसी किरण कुमारी पासी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी के साथ अडानी पावर, रेलवे व इसीएल के अधिकारी मौजूद थे. अडानी ग्रुप के सीनियर अधिकारियों ने जिले में आइटीआइ कॉलेजों का शुभारंभ जल्द करने की बात कही. रेलवे के कार्य […]
गोड्डा नगर : समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में डीसी किरण कुमारी पासी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी के साथ अडानी पावर, रेलवे व इसीएल के अधिकारी मौजूद थे. अडानी ग्रुप के सीनियर अधिकारियों ने जिले में आइटीआइ कॉलेजों का शुभारंभ जल्द करने की बात कही.
रेलवे के कार्य से संबंधित अधिकारियों से भी डीसी ने कार्य के प्रगति पर चर्चा की. डीसी ने इसीएल के अधिकारियों से भूमि अधिग्रहण कार्य की रिपोर्ट सात दिनों के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. ताकि जल्द से जल्द विस्थापित किसानों को उनके रहने के लिए घर व सारी सुख सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. इसीएल के कई गांव में पेयजल की समस्या को निबटाने के लिए भी कार्य आंरभ करने का निर्देश दिया गया. गांव में बिजली की समस्या से निजात पाने के लिये एलईडी बल्ब वितरण करने की बात संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गयी. बैठक में बोरियो विधायक ताला मरांडी ने भी इसीएल द्वारा भूमि अधिग्रहण पर चर्चा की. समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह, उपविकास आयुक्त वरूण रंजन, सिविल एसडीओ नमन प्रियेश लकडा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement