Advertisement
गोड्डा की झोली में एक साथ गिरी दो खुशखबरी
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के चामोडीह आइटीआइ काॅलेज के अच्छे दिन आने वाले हैं. 2014 में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार आइटीआइ भवन में अगले सत्र 2018 के जून जुलाई में सत्र प्रारंभ हो जायेगा. सरकार की आर से स्वयं चलाने का निर्णय है. सूबे के मंत्री राज पलिवार ने पत्र प्रेषित कर इस […]
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के चामोडीह आइटीआइ काॅलेज के अच्छे दिन आने वाले हैं. 2014 में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार आइटीआइ भवन में अगले सत्र 2018 के जून जुलाई में सत्र प्रारंभ हो जायेगा. सरकार की आर से स्वयं चलाने का निर्णय है. सूबे के मंत्री राज पलिवार ने पत्र प्रेषित कर इस बात की जानकारी दी है. राज्य के वैसे 22 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शामिल हैं जिनमें एमएसडीपी के तहत तीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कल्याण विभाग की ओर से निर्गत कराया गया है,
अन्य निर्माणाधीन है. अवर सचिव श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग निदेशालय के पत्रांक -72 ,75 के दिनांक 9.11.17 व 16.11.17 के तहत 22 संस्थानों को सरकार सीधे संचालित करेगी. विभिन्न जिलों के आइटीआइ के साथ पोड़ैयाहाट के चामुडीह के आइटीआइ का भी नाम शामिल है. ऐसे संस्थानों में रांची के तीन, लोहरदगा के एक, चतरा के दो, गढ़वा के एक, खूंटी के एक, बोकारो के दो, साहेबगंज के दो, धनबाद के एक, जामताड़ा के एक, पाकुड़ के एक, सरायकेला खरसांवा के एक, पश्चिम सिंहभूम के एक व चतरा के एक संस्थान के नाम शामिल हैं.
सरकार का निर्णय पहले प्राइवेट संस्थानों के हाथों संचालन का, अब सरकार सीधे चलायेगी
श्रम मंत्री राज पलिवार ने पत्र जारी कर जानकारी दी, तकनीकी शिक्षा के लिए नहीं भटकेंगे छात्र
इस बार गोड्डा के लोगों की झोली में एक साथ दो खुशखबरी एक साथ गिरी है. एक तरफ सरकार ने पोड़ैयाहाट के चामोडीह में बने आइटीआइ कॉलेज के नामांकन की स्वीकृति अगले सत्र से ही दे दी है, वहीं दूसरी तरफ नैक की टीम ने महिला कॉलेज गोड्डा को अपनी ओर से बी ग्रेडिंग दी है. इस ग्रेडिंग के बाद अब गोड्डा कॉलेज को हर वर्ष करोड़ों की राशि शिक्षण व्यवस्था व कॉलेज व्यवस्था के लिए मिलेंगीं. कॉलेज को ग्रेड बी मिलने से कॉलेज परिवार में जबरदस्त खुशी है.
उधर अब तकनीकी शिक्षा के लिए भी गोड्डा के छात्र-छात्राओं को भटकना नहीं पड़ेगा. क्योंकि पोड़ैयाहाट के आइटीआइ कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement