14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस के धक्के से घायल की इलाज के दौरान मौत

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के हंसडीहा पोड़ैयाहाट मार्ग में अनियंत्रित बस के धक्के से श्यामलाल किस्कू उर्फ झानू 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आदिवासी युवक को पोड़ैयाहाट सीएचसी में पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचते ही आदिवासी […]

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के हंसडीहा पोड़ैयाहाट मार्ग में अनियंत्रित बस के धक्के से श्यामलाल किस्कू उर्फ झानू 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आदिवासी युवक को पोड़ैयाहाट सीएचसी में पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचते ही आदिवासी युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक के बड़े भाई बेटाराम किस्कू ने बताया कि हंसडीहा से वह अपने बाइक से हरियारी घर लौट रहे थे.

कारूडीह के पास बस ने धक्का मार दिया. सूचना मिलने पर मृतक की मां चुड़की मुर्मू, बहन देवीमय किस्कू अस्पताल पहुंच कर मृतक के शव से लिपट कर दहाड़े मार-मार कर रो रही थी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने परिजन का फर्द बयान लेकर पोड़ैयाहाट थाना भेज दिया है. पुलिस की आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.

” घटना की जानकारी मिली है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.”
-सुधीर सिंह, थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें