पथरगामा प्रखंड के विवेकानंद मिशन विद्यालय, गांधीग्राम के बच्चों ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि प्रिंस कुमार ठाकुर ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं आयुष कुमार मोदी एवं विवेक कुमार मंडल ने 89 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. बताया गया कि कुल 22 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें शत-प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता पायी है. विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार ने परीक्षा परिणाम आने पर सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है