कुंदन अपने घर से बाइक लेकर खोटमनाय पेट्रोल पंप जा रहा था. पंप से लगभग 10 कदम पहले उसकी बाइक की टक्कर सामने से आ रहे टेंपो से हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कुंदन को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक डॉ काजिम खान ने जांच के बाद युवक मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में आक्रोश फैल गया. लोगों ने इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया और स्ट्रेचर तक को फेंक दिया. बाद में जनप्रतिनिधियों और पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. पुलिस ने इस दौरान एक युवक को हिरासत में लिया था, जिसे बाद में बांड पर छोड़ दिया गया. मृतक मंझने में होटल चलाता था. वह मूल रूप से नवादा बिहार का रहने वाला था. पिता के देहांत के बाद वह अपने मामा के घर चिहुटियां में रह रहा था.
सड़क दुर्घटना में अज्ञात की मौत
गिरिडीह-डुमरी मुख्य सड़क पर पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पूरनानगर के समीप बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हुई थी. बुधवार की देर रात किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसी मौत हो गयी. थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

