17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

नारायणपुर-सरिया सड़क पर दुबेडीह मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मांझीडीह निवासी प्रेमचंद मुर्मू पिता तालो मुर्मू (30) की मौत हो गयी.

पीरटांड़. नारायणपुर-सरिया सड़क पर दुबेडीह मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मांझीडीह निवासी प्रेमचंद मुर्मू पिता तालो मुर्मू (30) की मौत हो गयी. बताया गया कि प्रेमचंद कारीपहरी से पैदल अपनी पत्नी के साथ नारायणपुर मोड़ की ओर जा रहा था. दुबेडीह मोड़ के पास सरिया की ओर से आ रहे एक वाहन ने प्रेमचंद मुर्मू को अपनी चपेट में ले लिया. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्रेमचंद अपने पीछे पत्नी सुनीता मरांडी सहित तीन बच्चे को छोड़ गया है. सूचना पर पीरटांड़ अनि सुनील कुमार सदल-बल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई में जुट गये. मृतक के पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव गांडेय. गांडेय थाना से सटे सितला टोला मुशहरिया में गत गुरुवार की सुबह एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से झूलता मिला. सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शव को उतारा. लोगों ने युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही. इसी आधार पर पुलिस को सूचना दिये बगैर अंतिम संस्कार कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मुशहरिया निवासी 35 वर्षीय युवक ठेला चलाकर जीवन यापन करता था. इधर एक वर्ष से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसी दौरान गुरुवार की अलसुबह ग्रामीणों ने उसे घर के बगल में एक पेड़ से झूलता पाया. आनन-फानन में लोगों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव की अंत्येष्टि कर दी. बताया जाता है कि मृतक शादीशुदा व बाल बच्चेदार था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें