नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में रविवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी. इसपर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया की बस स्टैंड के समीप एक महिला बेहोशी हालत में सुबह से ही पड़ी थी. स्थानीय लोगों ने जाकर महिला को उठाने का प्रयास किया लेकिन महिला नहीं उठी. इसके बाद उन्होंने जानकारी नगर थाना पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. शव को 72 घंटों के लिए सदर अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया है. पहचान होने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. पुलिस जांच पर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

