छोटकी खरगडीहा साप्ताहिक हाट में सोमवार की शाम कुलथी बेचने के लिए आयी हरिला पंचायत के नईटांड़ की महिला शांति देवी को एक टेलर ने धक्का मार दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. टेलर के धक्का से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोगों ने हो-हल्ला कर टेललर रुकवाया. टेलर के रुकने के बाद उसे महिला को गंभीर अवस्था में निकाला और एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान महिला की मौत होने की सूचना है. इधर, भीड़ का फायदा उठाकर चालक भाग गया. बताया जाता है कि चतरो से बेंगाबाद की ओर आ रही खाली ट्रेलर संख्या जेएच 09बीडी 4531 छोटकी खरगडीहा चौक पहुंची. टेलर में खलासी नहीं होने के कारण साप्ताहिक हाट में भीड़ से उसे निकालने में चालक को काफी परेशानी हो रही थी. इस बीच शांति देवी टेलर की चपेट में आ गया. पुलिस ने टेलर को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

