8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला व तीन बच्चों की जलने से मौत

धनवार थाना के परसन ओपी अंतर्गत पुररेख कला गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत आग से जलकर हो गयी

राजधनवार : धनवार थाना के परसन ओपी अंतर्गत पुररेख कला गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत आग से जलकर हो गयी. घटना के पीछे परिवार में दूध को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. वहीं मृतका के पिता खेतो (घोड़थंभा ओपी) निवासी चंद्रिका महतो ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतकों में सोनिया देवी (35), उसका आठ वर्षीय पुत्र दिलीप, पांच वर्षीया पुत्री सोनम और दो वर्षीय पुत्र छोटू कुमार शामिल हैं. घटना के समय परिवार के सदस्य घर में नहीं थे. बाद में सूचना पाकर परसन ओपी प्रभारी रामशंकर उपाध्याय सदल बल पहुंचे और 108 एंबुलेंस से सोनिया को रेफरल अस्पताल भेजा. घटनास्थल पर दो बच्चों की लाश बक्से में मिली तथा एक बच्चे की लाश बिछावन पर पड़ी थी.

पलंग, बिछावन व बक्सा सब कुछ जला हुआ था. पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने जब रवींद्र के घर से धुआं निकलते देखा, तो कुछ लोग घर के दरवाजे पर पहुंचे. दरवाजा पर ताला लगा था. जब ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि एक कमरे में आग लगी है. सोनिया तीनों बच्चों के साथ तड़प रही है. ग्रामीणों ने आग को बुझाया और परसन पुलिस को सूचना दी. मृतका के भैंसुर सीताराम यादव ने बताया कि उनके भाई की पत्नी ने अपने बच्चों के साथ खुद आग लगा खुदकुशी कर ली है.

गोतनी से हुआ था विवाद : मृतका के भैंसूर सीताराम यादव ने बताया कि सोमवार रात दूध को लेकर उसकी पत्नी रीना के साथ उसके छोटे भाई रवींद्र की पत्नी सोनिया की कहासुनी हुई थी. सीताराम ने इसकी सूचना फोन पर रात में ही सोनिया के पिता धनवार थाना के ही खेतो निवासी चंद्रिका महतो को दी थी. उन्हें मंगलवार को ही यहां आकर अपनी बेटी को समझने व दो चार दिनों के लिए मायके ले जाने का अनुरोध किया था.

posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel