नगर थाना क्षेत्र के चिरैयाघाट की रहनेवाली प्रीति कुमारी को उसके पति अजय भदानी ने सोमवार की दोपहर मारपीट कर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. जानकारी के अनुसार प्रीति वर्तमान में अपने मायके झरियागादी में रह रही है. करीब छह साल पहले उसकी शादी अजय भदानी से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं. परिजनों का आरोप है कि अजय भदानी अक्सर नशे में धुत होकर प्रीति के साथ दुर्व्यवहार करता था. उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है. एक बार फिर पति ने नशे में उसकी पिटाई कर दी. इसमें उसे गंभीर चोट आयी है. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पीड़िता के बयान के आधार पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

