बिरनी प्रखंड की बाराडीह पंचायत में 11.29 करोड़ रु की लागत की पानी टंकी से दो वर्षों से जलापूर्ति बंद है. इससे सप्लाई शुरू कराने को लेकर ग्रामीण आठ दिनों से बाराडीह नावाघाट टंकी के पास धरना दे रहे हैं. धरना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी कोई पहल नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग बाराडीह मोड़ से सरंडा मोड़ तक गये. धरना को समर्थन देते हुए जुलूस में शामिल सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने कहा कि पेयजलापूर्ति योजना हर घर नल जल की महत्वाकांक्षी योजना है, पर स्थानीय मुखिया की इच्छा शक्ति नहीं रहने से यह संकट है. इस कारण करोड़ों की रकम पूरी तरह बर्बाद हो गयी. प्रशासन इसे अविलंब चालू नहीं करता है तो जरूरत पड़ने पर सरिया राजधनवार मुख्य मार्ग को जाम किया जायेगा. बगोदर विधान सभा से प्रत्याशी रहे डॉ सलीम अंसारी ने आंदोलन का समर्थन करते हुए लोगों की मांग को जायज कहा. मौके पर आजसू नेता कंचन राय, राजेंद्र यादव, अशोक कुशवाहा, संतोष दास, पप्पू यादव, पवन यादव, सुनील यादव, नरेश यादव, भोला राणा, विवेक यादव, रौनक पंडित, दिवाकर राउत, राजू विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, रामकृष्ण वर्मा, प्रकाश ठाकुर समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है