टॉस जीतकर रांची की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन धनबाद के गेंदबाजों के सामने उसकी एक न चली. रांची की पूरी टीम निर्धारित 40 ओवर भी नहीं खेल सकी और 33 ओवर में 143 रन पर ऑलआउट हो गई. रांची की ओर से उत्सव कुमार ने सर्वाधिक 26 रन बनाये, जबकि वरनीत सहदेव ने 22 रनों का योगदान दिया. धनबाद की ओर से कप्तान गुरपीत सिंह और दीपक कोरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3–3 विकेट चटकाए, वहीं प्रशांत कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किए. 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनबाद की टीम ने संयमित और आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 33 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. धनबाद की जीत में कप्तान गुरपीत सिंह की अहम भूमिका रही, जिन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 59 रन बनाए. इसके अलावा प्रतीक यादव ने 29 रन और कौशल कुमार ने 21 रनों का योगदान देकर टीम को जीत दिलाई.
गुरपीत सिंह को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
हरफनमौला प्रदर्शन के लिए गुरपीत सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेलने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके. मैच में अंपायर की भूमिका अंबुज कुमार और साभ्यसाची सरकार ने निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में सौमित सामंता ने जिम्मेदारी संभाली. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने विजेता टीम धनबाद को ट्रॉफी प्रदान की, जबकि सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने उपविजेता टीम रांची को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर संजय सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हार से सीख लेकर ही जीत का रास्ता निकलता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अंतर जिला प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के बाद गिरिडीह में भविष्य में रणजी ट्रॉफी स्तर के मुकाबले भी आयोजित होंगे. वहीं सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास सिखाता है. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यहां से खिलाड़ी आगे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. पुरस्कार वितरण के दौरान झामुमो नगर अध्यक्ष राकेश कुमार रॉकी, दिलीप रजक, रंजीत यादव, राहुल कुमार, टुना सिंह, जीडीसीए के नवीन सिन्हा, विकास सिन्हा, आलोक कुमार, अजय तिवारी, आशुतोष कुमार, इमरान आलम, सुंदर पांडेय, मनीष सिंह, अविनाश कुमार, मीनू सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

