आग इतनी तेजी से फैली कि मॉल के अंदर मौजूद कई दुकानें और कीमती सामान जलकर राख हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही मॉल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही डुमरी पुलिस मौके पर पहुची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दीवारें, सीढ़ियां, लिफ्ट एरिया और कई दुकानें क्षतिग्रस्त
आग की चपेट में आने से मॉल के अंदर की दीवारें, सीढ़ियां, लिफ्ट एरिया और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. जले हुए सामान और काले धुएं के निशान से भारी नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मॉल के संचालक मोहम्मद नईम ने बताया कि उक्त मल्टीस्टोर बिल्डिंग में उनका परिवार भी रहता है. आग खाली कार्टून, गत्ते और अन्य ज्वलनशील सामग्रियों में लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

