मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनयडीह में मोबाइल झपटमारी करने पहुंचे दो युवकों को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पुलिस ने एक आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया, जबकि दूसरा आरोपी इलाजरत है. धनयडीह की रहने वाली बिंदु देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि रविवार की शाम वह अपने घर से करीब 50 मीटर दूर खड़ी होकर मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां पहुंचे और उनका मोबाइल छीनकर भागने लगे. भागने के दौरान सड़क किनारे खड़े एक चारपहिया वाहन से टकराने के कारण दोनों आरोपी गिर गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों को थाना ले आयी. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम देगलाल वर्मा और पंकज वर्मा बताया. दोनों बैरगी के रहने वाले हैं. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आरोपी देगलाल को सोमवार को जेल भेज दिया गया है, जबकि बाइक से गिरने के दौरान घायल हुए पंकज का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

