कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. वहीं, देवरी प्रखंड के देवरी, चतरो, मंडरो समेत अन्य बाजारों के खाद दुकानदार यूरिया व डीएपी खाद मनमानी कीमत पर बेच रहे हैं. इससे किसान परेशान हैं. किसानों ने ने निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध करवाने की मांग की है. किसान लूटन वर्मा, कामेश्वर वर्मा, अशोक वर्मा, सीताराम राय, भागवत सिंह, रंजीत सिंह, होरिल यादव, प्रकाश राय, अनिल राय, महेंद्र राय, अरुण राय, फाल्गुनी राय, पवन राय, मुकेश राय, मनोज साव, रंजीत राय, सदानंद राय, पंचदेव राय, प्रमोद यादव, सिकंदर यादव सहित अन्य ने बताया कि खाद बेचने वाले दुकानदार यूरिया व डीएपी खाद पर किसानों से 250 से 500 रुपया प्रति बोरा की अधिक ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यूरिया खाद की सरकारी कीमत 266 रुपये प्रति 50 किलो है, लेकिन दुकानदार 370 से 400 रुपये में यूरिया बेच रहे हैं, वहीं, डीएपी की सरकारी दर 1350 रुपये है, लेकिन बिक्री 1800 से 1950 रुपये में हो रही है.
क्या कहते हैं प्रखंड कृषि पदाधिकारी
प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार साहू ने बताया कि ऊंची कीमत पर खाद बेचने की शिकायत मिल रही है. मामले की जांच कर अधिक दाम पर खाद बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

