सूचना मिलते ही पीरटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. बताया गया कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों के पुलिस की सहायता ली जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

