हादसा. अटका-मुंडरो मार्ग पर बिहारो गांव के पास मंगलवार देर रात हुई दुर्घटना
मृतक मुंडरो पंचायत के बिहारो गांव के थे रहनेवाले
घायल संदीप ठाकुर का हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
बगोदर थाना क्षेत्र में अटका-मुंडरो मार्ग पर बिहारो गांव के समीप मंगलवार की देर रात 12 बजे सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार तीन युवक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर बिहारो लौट रहे थे. बिहारो स्कूल के पास बाइक असंतुलित होकर सीधे एक बिजली के खंभे से जा टकरायी. हादसे में आशीष कुमार (21) पिता रामकृष्ण मंडल, अभिषेक कुमार (20) पिता स्वर्गीय नागेश्वर मंडल और संदीप ठाकुर पिता विजय ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. वहां मौजूद स्थानीय लोगों के सहयोग से युवकों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गयी. दो अन्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया, जहां एक और युवक की मौत हो गयी. मृतकों में आशीष कुमार और अभिषेक कुमार शामिल थे. दोनों चचेरे भाई थे. इनके शव परिजन बगोदर अस्पताल लेकर आ गये. घायल संदीप ठाकुर का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक मुंडरो पंचायत के बिहारो गांव के रहनेवाले थे. घायल भी इसी गांव का है. सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस बगोदर अस्पताल पहुंची और वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली. शवों का पोस्टमार्टम बगोदर में कराया गया.शादी समारोह से देर रात घर लौट रहे थे तीनों युवक : घटना की बाबत बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीनों युवक किसी शादी कार्यक्रम से देर रात बिहारो लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. दोनों युवक अविवाहित थे. इनमें से एक गैराज में काम, तो दूसरा मजदूरी करता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर बुधवार सुबह पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दी. जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, उमेश मंडल, माले नेता पवन महतो, पूनम महतो, रोहित मंडल, ठाकुर मंडल, भाजपा नेता राजू सिंह भी अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

