देवरी थाना क्षेत्र के चतरो स्थित साप्ताहिक हटिया के ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बदसलूकी व हाथापाई मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया. इस संबंध में देवरी थानेदार सोनू कुमार साहू ने बताया कि मंगलवार को चतरो साप्ताहिक हटिया में दो युवकों द्वारा आम लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूली की जा रही थी. हटिया में दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर रंगदारी वसूली कर रहे दोनों लोगों से पूछताछ की, तो आरोपी मकडीहा निवासी सोनू कुमार राय व पिंटू राय पुलिसकर्मियों से उलझ गये. दोनों पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे. सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर दोनों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में देवरी थाना में कांड संख्या 20/25 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है