बगोदर. राज्यस्तर पर हुई फोर्थ किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बगोदर के दो छात्रों ने परचम लहराया है. दोनों पवन कुमार प्रथम और पीयूष कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. एक्सएमए अकादमी ने किक बॉक्सिंग के लिए बगोदर के तीन छात्रों का चयन धनबाद व गिरिडीह जिला टीम के लिया किया था. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिला से 63 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें 24 खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. चयनित खिलाड़ियों में पवन कुमार, पीयूष कुमार और अजमल अंसारी शामिल थे. पवन व पीयूष को झारखंड किक बॉक्सिंग अध्यक्ष बीसी ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. किक बॉक्सिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व जिला सचिव राज संचू रजवार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व नेशनल चैंपियन प्रवीण कुमार ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय बगोदर के संत पॉल्स हाइस्कूल औरा के शिक्षक और माता- पिता को दिया है. बच्चों के प्रदर्शन से पवन के पिता चेतलाल महतो व पीयूष के पिता मनोज यादव घुट्टीबार ने गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. विद्यालय परिवार के हाफिज अली और खेल शिक्षिका गंगा कुमारी ने भी खुशी जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है