23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, दंपती झुलसा

Giridih News :सरिया, गांडेय व बेंगाबाद में रविवार को प्रकृति का कहर बरपा. आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं दंपती झुलस गया. दो मवेशी भी मारे गये हैं.

सरिया, गांडेय व बेंगाबाद में बरपा प्रकृति का कहर

दो मवेशियों की भी मौत

सरिया, गांडेय व बेंगाबाद में रविवार को प्रकृति का कहर बरपा. आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं दंपती झुलस गया. दो मवेशी भी मारे गये हैं. सरिया थाना क्षेत्र की बरवाडीह पंचायत के मारवाड़ी गांव में रविवार दोपहर खेत जोत रहे सलाउद्दीन अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र दस्तगीर आलम की मौत वज्रपात से हो गयी. बताया जाता है कि हल्की बारिश के बीच बादल गरजे और वज्रपात हो गया. इसकी चपेट में आने से दस्तगीर मूर्छित होकर गिर पड़ा. परिजन उसे घायलावस्था में उपचार के लिए सरिया स्थित देवकी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. दस्तगीर प्लस टू उच्च विद्यालय केश्वारी में इंटरमीडिएट का छात्र था. वहीं अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की फुलझरिया पंचायत के गोराडीह गांव में 54 वर्षीय प्रकाश गोप (पिता स्व. पूरन गोप) बारिश में अपने मवेशी व बकरी को लेकर घर आ रहा था. तेज गर्जन के साथ हुए वज्रपात से प्रकाश और उसके दो पशुओं की मौत हो गयी.

खेत में काम कर रहा था

दंपती

बेंगाबाद की कर्णपुरा पंचायत के बिजलीबथान गांव में रविवार शाम हुए वज्रपात में किसान दंपती अशोक महतो व प्रमिला देवी गंभीर रूप से झुलस गये. परिजन व ग्रामीण दोनों को सदर अस्पताल ले गये. गंभीर स्थिति देख दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. दंपती अपने खेत में काम कर रहा था. दोनों बारिश से बचने के लिए खेत के बगल में स्थित एक जामुन पेड़ के नीचे चले गये. इसी दौरान वज्रपात हुआ और दोनों झुलस गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel