घायलों में एक पक्ष के सरजू पंडित (62) व उसका भतीजा विश्वेश्वर पंडित (40), जबकि दूसरे पक्ष के बेनी साव (60) व उसका पुत्र दशरथ साव (45) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में किया गया. गंभीर रूप घायल चारों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया. बेनी साव व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पंचायत की जा रही थी. पंचों ने कहा कि विवादित जमीन की मापी कर ली जाये. इसी बीच कुछ पंचों को साथ में लेकर विवादित जमीन की मापी करने गये, तो दोनों पक्ष के लोग आपस में गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट करने लगे.
थाना को दी गयी सूचना
घटना की सूचना बिरनी थाना को दे दी गयी है. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. दोनों पक्षों से लोग घायल हैं. सभी को इलाज के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

